
Suvichar
Life changing suvichar
1. माफ़ी मागने से अगर रिश्ते सही होते है तो माफ़ी मागने से घबराये नहीं माँग ले ।
छोटी -छोटी बातों से रिश्ते नहीं तोड़े जाते बल्कि रिश्तों को और मज़बूत बनाये ।
2. अनमोल है कुछ चीज तो वो आपका समय है व्यर्थ में ना गवाये उसे ।,
शालीनता आपके संस्कारों को दर्शाता है इसलिए सभ्य और शालीन बन कर रहे ।!
3. अगर ये सोच ले के लोग क्या कहेंगे, तो आप कुछ नही कर रहे ,
तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।
4.इंसान अगर आपको केवल जरूरत पड़ने पर ही याद करता है तो उस बात का बुरा,
मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।
5. जैसे शेर हमेशा पीछे होकर छलांग लगाता है,
वैसे ही हमें भी पीछे हो कर आगे बढ़ सकते है।
6. जीवन में जानना चाहते हैं कि सफलता कितनी आगे तक जाती है,
तो आपको असम्भव को मात देकर आगे आना होगा।